शारदा नहर में इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलटी, पांच की मौत
मायके से लोहियाहेड लौट रही थी महिला,साथ में थे तीन बच्चे
इनोवा कार चालक की भी हादसे में मौत
एक बेटी महिला की व दो बच्चे उसके भाई के थे कार में
पुलिस ने देर रात नहर से निकाले शव
बृहस्पतिवार की देर रात्रि इनोवा कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में पलट गइ। जिससे कार चालक व कार में सवार महिला व तीन बच्चों की मौत हो गई। महिला अपने मायके अंजनिया से वापस लौट रही थी। इस दौरान लोहियाहेड गेस्ट हाउस से 400 मीटर की दूरी पर यह हादसा हो गया।
लोहियाहेड निवासी द्रोपदी देवी 41 वर्ष पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र अपनी पुत्री ज्योती 8 वर्ष के साथ अपने मायके अंजनिया गई थी। बच्चों के स्कूल की छुट्टियां होने के कारण वापस घर लौटते समय द्रोपदी के भाई मोहन चंद की बेटी दीपिका सात वर्ष, बेटा सोनू पांच वर्ष भी साथ में आ गई। इनोवा कार लोहिहयाहेड निवासी मोहन धामी 40 वर्ष पुत्र बहादुर सिंह धामी की थी जिसे वह स्वयं चला रहा था। कार लालकोठी होते हुए लोहियाहेड को आ रही थी। इस दौरान लोहियाहेड गेस्ट हाउस से 400 मीटर दूरी पर कार शारदा नहर में अनियंत्रित होकर पलट गई।
देर रात लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर नदी से कार निकाल कर शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय में रखा गया है। महिला द्रोपदी लोहियाहेड पावर हाउस में पति देवेंद्र की मौत के बाद नौकरी में लगी थी। मृतक महिला के पति का परिवार मूल रूप से गोरखपुर का बताया जाता है। देवेंद्र की नौकरी भी उसके पिता की मौत के बाद पावर हाउस में लगी थी। द्रोपदी और ज्योती की मौत के बाद परिवार ही खत्म हो गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

