भवाली। भवाली। नगर के भीमताल रोड़ स्थित नगारीगाँव कैलाश व्यू में चल रही भागवत कथा के छठे दिन कृष्ण भगवान की विभिन्न लीलाओं की कथा सुनाई गई। देर शाम भक्तों ने दीप दान कर आशीर्वाद लिया। पांडाल भगवान के भजनों से गूंजता रहा। इस दौरान लोग आनंद में झूमते गाते रहे। कथा व्यास आचार्य नीरज महादेव ने भक्तों को कथा रसपान करा कर कहा कि कलयुग में भागवत कथा सुनने से ही मोक्ष की प्राप्ति और कथा से मन शांत, व अहंकार का नाश होता है। वही देर शाम दीप दान किया गया। । संजय जोशी नन्ना ने कहा कि मंगलवार को हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें