गौमुख कावड़ समिति घटेश्वर महादेव सीम कावड़ यात्रा के लिए हरिद्वार रवाना, बिना जूते चप्पलों के की जा रही है ये कठिन यात्रा

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- सावन के इस महीने में लागतार कावड़ यात्रियों द्वारा हरिद्वार कावड़ लेने जाया जा रहा है, जिसमे आज गौमुख कावड़ समिति घटेश्वर महादेव सीम के लोगो द्वारा आज कावड़ यात्रा की शुरुवात की गई, जिसमे सभी 8 सदस्य दल के लोगो द्वारा हरिद्वार से सीम ग्राम सभा तक नंगे पैरों के द्वारा पैदल यात्रा की जाएगी, वही यात्रा की शुरुवात में सभी यात्रियों को ग्राम सभा के लोगो द्वारा पूजा अर्चना की गई, वही महादेव में नारे के साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया, इस यात्रा में हरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मोहन सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह बिष्ट, कीर्तन सिंह, खड़क सिंह, योगेश फुलारा लोगो द्वारा यात्रा की शुरुवात की गई ।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page