-पहली बार वोट डालने से उत्साहित दिखे युवा मतदाता
भवाली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार वोट डालकर ग्राम प्रधान बनाने के लिए युवा उत्साहित दिखे। सुबह होते ही पहला वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों में दिखे। भीमताल ब्लॉक के ग्रामसभा तिरछाखेत नगारीगाँव में निकिता रावत, पूर्णिमा रावत, अमीषा आर्या, ऋतु आर्या ने पहली बार उत्साह के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि सालों से वोट डालने का दिल था आज पूरा हो गया है। कहा कि गाँव के विकास के लिए मतदान करना जरूरी था। उन्होंने सभी को मतदान करने के लिए जागरूक किया। साथ युवा लकड़ो ने गाँव मे युवा सरकार बनाने को वोट दिया। इसके अलावा गाँव में हल्द्वानी दिल्ली देहरादून से आकर प्रवासी मतदाताओं ने भी प्रत्याशियों का भाग्य बनाया।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें