खानुपर पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन ने विधायक उमेश कुमार पर साधा निशाना, कहा हर काम का

ख़बर शेयर करें

खानपुर से पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने नहर किनारे स्थित कैम्प कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकार वार्ता के दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उनके प्रयासों के द्वारा हो रहे विकास कार्यों का श्रेय उमेश कुमार ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 2017 में नगर पंचायत ढंढेरा को सीवर व्यवस्था व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के प्राक्कलन की स्वीकृति के लिए पत्र सरकार को लिखा था। इसके अलावा 2019 में उनके द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित कई विकास कार्यों को लेकर माँग पत्र दिया गया था लेकिन बहुत से कार्य स्वीकृत हो रहे हैं और धरातल पर आ रहे हैं जिनका श्रेय मौजूदा विधायक उमेश कुमार द्वारा लिया जा रहा है जोकि सरासर गलत है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page