भवाली। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइफ स्टाइल फार इन्वेस्टमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत डीएफओ चन्द्र शेखर जोशी, वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के निर्देशन में गाँवो में लोगो को जल स्रोत व आस पास सफाई रखने को सपथ दिलाई गई। भवाली रेंज के कुलेटी बीट के डोब ल्वेसाल ग्रामसभा में पुराने जलस्रोत को साफ रखने व घरों व सार्वजनिक स्थानों में आस पास सफाई रखने को सपथ दिलाई गई। आस पास साफ सफाई के लोगो को सफाई रखने एवं जल स्रोतो को संरक्षित एवं स्वच्छ रखने के4 बारे मे डिप्टी रेंजर दीप जोशी ने जागरूक किया। इस दौरान वन दरोगा त्रिलोक सिंह साही, जगदीश चन्द्र जोशी ,सुन्दर लाल, खुसी आर्या, राकेश कुमार, तिर्लोक सिंह साही, गिरीश चंद्र, सुन्दर लाल, शंकर भगत, शेखर जोशी, जीवन लाल, गोपाल चन्द्र, अनिल कुमार, राजन लाल, सुरेश राम, प्रमोद क्वीरा, हरीश, गिरीश, आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

