भवाली। चतुर्थ दिवस की रामलीला में मां दुर्गा माता की आरती के साथ रामलीला मंचन शुरू हुआ। मुख्य अतिथि सनित जोशी ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला शुरू कराई। दशरथ भवन से चित्रकूट तक रामलीला हुई। निसाद मिलन, दशरथ का प्राण त्यागना, भरत मिलाप से लोगो के आंसू छलके। रामलीला कमेटी अध्यक्ष बालम सिंह मेहरा ने बताया कि चतुर्थ दिवस की रामलीला में भरत तीनों माता परिजन और सेना के साथ चित्रकूट की ओर कूच करते हैं रास्ते में भारद्वाज मुनि और निषादराज से भेंट होती है प्रयागराज की महिमा का बखान होता है उधर, लक्ष्मण को पता चला कि भरत सेना सहित आ रहे हैं वह क्रोधित होते हैं भरत चित्रकूट पहुंचकर राम को ढूंढ़ते हैं केवट उन्हें वह स्थान बताते हैं राम यह सब देखते हैं, भरत राम को प्रणाम करते हैं दोनों गले मिलते हैं दोनों के बीच वार्तालाप का मंचन किया गया। भक्त रात्रि तक रामलीला का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं रामलीला के बीच-बीच में हास्य व्यंग्य कलाकार भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। रामलीला मंचन को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद कपिल, संजय जोशी, महेश जोशी, एल डी पालीवाल, गणेश पंत आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें