ब्रेकिंग:: पालिका मैदान, बैंक्वेट हॉल को शादी समारोह में देने के लिए 35 हजार किराया तय किया गया। नामकरण, जन्मदिन व अन्य कार्यक्रमों के लिए दोनों हॉल लेने पर छह हजार व एक लेने पर तीन हजार किराया देना होगा।
नगर पालिका के सभागार में बुधवार को बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि निर्माणाधीन पार्किंग के ऊपर दुकानें बनाने के साथ ही नक्शा बनाने व पास करने का अधिकार दोबारा पालिका को दिया जाए। इसके लिए शहरी विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। तय किया गया कि जो भी ठेकेदार पालिका का काम समय पर पूरा नहीं करेगा, उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। ईओ संजय कुमार, लिपिल पंकज जोशी, मनोज तिवारी, प्रियंका जोशी, उमा जोशी, सभासद किशन अधिकारी, सुनील मेहता, विनोद तिवारी नाजमा खान आदि रहे।
नाजमा खान आदि रहे।
25 जून को जल संस्थान पर प्रदर्शन करेंगे : बैठक में पेयजल समस्या को देखते हुए जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन का प्रस्ताव भी पास किया गया। तय किया गया कि नगर पालिका अध्यक्ष समेत सभी सभासद 25 जून को जल संस्थान कार्यालय में पूरे दिन धरना देंगे।ये प्रस्ताव भी पास हुए
● रेहड़ रोड, वर्मिया ताल, रामगढ़ रोड, जीजीआईसी, श्यामखेत में छोटे तालाब बनेंगे ● पांच स्थानों पर ओपन जिम बनेगा ● पालिका को नक्शा बनाने का अधिकार वापस मिले ● मैदान का किराया 35 हजार रुपए तय किया गया ● जन्मदिन के कार्यक्रमों के लिए हॉल पांच हजार में मिलेगा ● सीवर टैंक का पहली बार किराया 1500, दूसरी बार एक हजार ● निजी बोरिंग व अवैध कनेक्शनों की जांच की जाएगी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें