उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें

भवाली। उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली में बुधवार को सिविल जज जूनियर डिविजनबैच-2022 के प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारीगण को विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारीगण का अकादमी में 1 वर्ष का आधारभूत प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के मा० मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति श्री जी० नरेंदर द्वारा प्रशिक्षुगण को शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर मा० मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा नवनियुक्त अधिकारीगण को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि राज्य की न्याय प्रणाली में प्रशिक्षुगण अपना अमूल्य योगदान देगें। उजाला के निदेशक प्रदीप पन्त द्वारा समारोह में उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत किया गया। कहा तथा कि प्रशिक्षुगण का प्रशिक्षण 1 अगस्त, 2024 को अकादमी में प्रारम्भ हुआ और 1 वर्ष के दौरान 15 प्रशिक्षुगण को विभिन्न विषयों पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उत्तराखण्ड राज्य की भौगोलिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विधाओं से परिचित कराने के लिए उत्तराखण्ड दर्शन कार्यक्रम कराया गया। जिसके दौरान राज्य के विभिन्न जिलो का भ्रमण, माननीय राज्यपाल महोदय से शिष्टाचार भेंट भी की गयी। महत्वपूर्ण संस्थानों केन्द्रों का भी भ्रमण कराया गया। वही अकादमी में ई. ऑफिस का उद्घाटन कर शुभारम्भमुख्य न्यायमूर्ति के कर कमलों द्वारा किया गया। वही प्रशिक्षुगण द्वारा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया, एवं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
इस दौरान मा. मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त मा. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश, मा० न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी, उजाला के प्रभारी न्यायाधीश मा० न्यायमूर्ति श्री रवींद्र मैथानी, मा० न्यायमूर्ति श्री पंकज पुरोहित, मा० न्यायमूर्ति श्री आशीष नैथानी, मा० न्यायमूर्ति श्री आलोक मेहरा एवं मा० न्यायमूर्ति श्री सुभाष उपाध्याय भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मा० उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री योगेश कुमार गुप्ता, उजाला के अपर निदेशक श्रीमती शादाब बानो, संयुक्त निदेशक श्री मो० यूसुफ तथा सहायक निदेशक श्री कार्तिकेय जोशी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page