नशे में धुत इंस्पेक्टर ने वाहनों को मारी टक्कर

ख़बर शेयर करें

दून में राजपुर रोड पर बुधवार देर रात घटना के बाद सादा कपड़ों में आरोपी एसओ को बचाती पुलिस। ● वीडियो ग्रैब
देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राजपुर थाने के एसओ शैंकी कुमार ने बुधवार देर रात नशे में राजपुर रोड पर निजी कार दौड़ा दी। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने निजी कार से कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी अजय सिंह ने एसओ को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  जिला प्रतियोगिता में धवल कुमार को मिला तृतीय स्थान

जानकारी के अनुसार, एसओ शैंकी कुमार बुधवार देर रात ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इस दौरान राजपुर रोड पर मसूरी डायवर्जन और ओल्ड मसूरी रोड कट के बीच शैंकी कुमार की कार ने कई कारों को टक्कर मार दी। इसके बाद एसओ की कार गलत दिशा में जाकर रुकी। गाड़ी के दाईं ओर का अगला पहिया भी बाहर निकल गया। जिन लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त हुए, उन्होंने संयुक्त रूप से राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में बंदरों के आतंक से परेशान जनता, पिंजरा लगाने की मांग

वीडियो वायरल : इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें देखा जा सकता है कि घटना के बाद लोगों ने एसओ को घेर लिया। एसओ वर्दी में नहीं थे। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस उनको बचाने की कोशिश कर रही थी। लोगों ने इसका विरोध किया और वरिष्ठ अफसरों को बुलाने की मांग की। लोगों का कहना था कि हादसे में चार लोग बाल-बाल बचे हैं। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान’ इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ग्राफिक एरा में नवरात्र पर शक्ति उत्सव का आयोजन किया

जांच के निर्देश : एसएसपी ने एसपी सिटी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए है। अब सीसीटीवी फुटेज, वीडियो और फोटोग्राफ्स के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

उधर, एसओ की स्वास्थ्य जांच कराई गई जिसमें उनके नशे में होने की पुष्टि हई। शैंकी कुमार के निलंबन के बाद उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल को राजपुर थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में कालसी थाने का प्रभार देख रहे थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page