फिर रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। डिपो की रोडवेज बस बिलासपुर में दुर्घटनाग्रस्त

दिल्ली से हल्द्वानी की ओर जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, , चली गई चालक की जिंदगी….

उत्तराखंड समेत देशभर मे दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन देश के किसी न किसी कोने से हादसे की खबरें सामने आती रहती है ऐसी ही कुछ खबर उत्तर प्रदेश से सामने आ रही है जहाँ पर उत्तराखंड रोडवेज बस दुर्घटना का शिकार हुई है।चालक की जिंदगी चली गई। जबकि अन्य कई यात्री घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जूते के डिब्बे में बैठे सांप के डसने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज की बस आज शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे दिल्ली से नैनीताल जिले के हल्द्वानी की ओर आ रही थी तभी जैसे ही बस उत्तर प्रदेश के बिलासपुर थाने के सामने पहुंची तो इतने में ही बस चालक नियंत्रण खो बैठा। और बस सामने से आ रही चावल से भरी ट्रॉली से टकरा गई। यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि इसमें बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस हादसे को घटित होता देख आसपास के लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए पहुँचे जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस प्रशासन को दी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद::युवक ने गला रेतकर की आत्महत्या

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और रोडवेज के अधिकारी मौके पर घटना स्थल पहुंचे जहां पर उन्होंने सभी घायलों को तत्काल बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद::रामगढ में होटल के कमरे में मिला कमर्चारी का शव

वहीं रोडवेज के अधिकारियों द्वारा दुर्घटना की लगातार जांच की जा रही है। जबकि हादसे के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page