खुर्पाताल, नैनीताल की डॉ. कामाक्षी रौतेला को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पीएचडी उपाधि प्रदान की गई

ख़बर शेयर करें

खुर्पाताल, नैनीताल की रहने वाली डॉ. कामाक्षी रौतेला, पुत्री बीना रौतेला और सुरेंद्र सिंह रौतेला, को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU) के 11वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया।

डॉ. कामाक्षी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग से “मेडिकल इमेजेज़ के वर्गीकरण के लिए कुशल तकनीकों” (Efficient Techniques for Classification of Medical Images) पर शोध कार्य पूरा किया। उनके शोध का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में इमेज प्रोसेसिंग की सटीकता और प्रभावशीलता को बढ़ाना है।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावी रंग में रंगा गाँव, बारिश भी नही रोक रही प्रत्याशियों का जोश, शालिनी ने भी भरा पत्र

दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य अधिकारियों ने डॉ. कामाक्षी की इस उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉ. कामाक्षी का यह शोध कार्य चिकित्सा और तकनीकी क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है, जो भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक उन्नत बनाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ के झुतिया में गायत्री साह को मिल रहा भारी समर्थन

डॉ. कामाक्षी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, पति डॉ. सूर्यकांत और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता और पति का योगदान मेरी इस उपलब्धि में सबसे बड़ा है। उनका आशीर्वाद और प्रेरणा ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।”

यह भी पढ़ें 👉  डोब ल्वेशाल ग्रामसभा में होगा महामुकाबला, राधा देवी के मैदान में आने से समीकरण बदले

डॉ. कामाक्षी की इस सफलता से न केवल उनके परिवार बल्कि खुर्पाताल, नैनीताल का भी नाम रोशन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि को समाज में एक प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad

You cannot copy content of this page