एलआईयू में तैनात कांस्टेबल नदी में डूबा, खोज में जुटी जल पुलिस

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में गंगा में नहाते समय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) में तैनात एक कांस्टेबल डूबकर लापता हो गया। सिपाही के डूबने की जानकारी मिलते ही महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय पुलिस ने जल पुलिस की टीम को बुलाकर सर्च अभियान चलाया, अभी तक सिपाही का कोई सुराग नहीं लग पाया।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम क्षेत्र में रेकी हीलिंग, टैरो रीडिंग, न्यूमरोलॉजी, योग, सात चक्र साधना लगाए ध्यान आयुष और आरविका के साथ

पुलिस के अनुसार, मायापुर स्थित एलआईयू कार्यालय में त्रिपन सिंह नेगी कांस्टेबल के पद पर तैनात है। मूल रूप से जौनसार भाबर क्षेत्र के कालसी के रहने वाले त्रिपन सिंह नेगी सोमवार की दोपहर अपने परिचित के साथ कनखल के बैरागी कैंप में ठोकर नंबर दस पर पहुंचे। जहां वह स्नान करने लगे। अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से वह डूब गए। ये देखकर साथी घबरा गया और उसने तुरंत विभाग में संपर्क कर घटना की जानकारी दी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page