राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला-नैनीताल के शारीरिक विभाग द्वारा जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी ,जिसमे नैनीताल, भवाली,गरमपानी,भीमताल ग्रामीण की 6 टीमों ने प्रतिभाग किया , प्रथम विजेता नैनीताल व द्वितीय विजेता गरमपानी रही।
मुख्य अतिथि मनोज सैनी जी प्रांत विद्यार्थी प्रमुख, रहे ।अध्यक्षता डा•हेम पाण्डे जी ने की,
संचालन सह जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख डा•दीप रिखाड़ी जी ने की
निर्णायक सह जिला कार्यवाह रमेश जीना ,कार्यक्रम में जिला कार्यवाह उत्तम नयाल, सह विभाग कार्यवाह राजेन्द्र बिष्ट, जिला प्रचारक राहुल, के सी सुयाल,राहुल कंसल , उप महा अधिवक्ता एन एस पुण्डीर, अखिलेश सेमवाल, गौरव आदि नाम लिख दीजिए
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें