भवाली। रामगढ़ ब्लॉक के कई गावों में गुलदार का आतंक बढ़ने लगा है। गुलदार कईं बार ग्रामीणों की बकरियों को निवाला बना चुका है। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र जीतू ने सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौप रामगढ़ ब्लॉक के गांवो में सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है।
कहा है कि गुलदार के आतंक से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। रात के समय ग्रामीणों के आवाजाही में खतरा बना हुआ है। सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट होने पर ग्रामीणों को रात के समय सुविधा मिलेगी। ज्ञापन देने में सामाजिक कार्यकर्ता ऋषभ कुमार, पंकज कुमार आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें