निकाय चुनाव मंे अध्यक्ष पद के लिये शैक्षिक योग्यता 12 पास किये जाने की मांग,
-राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा एवं विहिप कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
बाजपुर। निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये शैक्षिक योग्यता 12 पास अनिवार्य करने समेत अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा एवं विहिप ने संयुक्त रूप से एसडीएम के माध्यम से एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा।
शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद गो रक्षा विभाग के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए। जहां लोगों ने राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की कि नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगम के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास करने, नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले वाल्मीकि परिवार के मुखिया की मृत्यु उपरांत उसकी पत्नी को शैक्षिक योग्यता के अनुसार नौकरी दिए जाने की मांग की। साथ ही आरोप लगाकर कहा कि देश में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों का सामाजिक नाम रखकर हलाल का मांस लोगों को परोसा जा रहा है। जिस पर रोक लगाई जानी बहुत जरूरी है। साथ लोगों ने हलाल सर्टिफिकेट लेने वाली कंपनियों को दस साल के लिए भारत में बैन किए जाने की मांग की। उन्होंने राष्ट्रपति ओर मुख्यमंत्री से जल्द मांगो को पूरा करने की मांग की है।
मौके पर तेजप्रकाश शर्मा, वरूण वशिष्ट, अमन वर्मा, प्रदीप, सुनील कुमार, यशपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो कैपशन 21 बीजेडपी 01 शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन देते राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा एवं विहिप कार्यकर्ता
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें