डायवर्जन::कैंची धाम में 15 जून के लिए पुलिस प्रशासन ने बनाया रूट प्लान, यहां से होगा डायवर्जन

ख़बर शेयर करें

भवाली। कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस के लिए पुलिस प्रशासन ने यातायात डायवर्ज का निर्णय किया है। कैची में मेले व मन्दिर में विशाल भण्डारे के अवसर पर यातायात व्यवस्था कर दी गई है। हल्द्वानी से अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन , यात्रि वाहन , प्राइवेट वाहन सुबह 5 बजे से खुटानी मोड़ , पदमपुरी पोखरा – कशियालेख – शीतला – मोना – ल्वेशाल होते हुए क्वारब से अल्मोड़ा को निकलेंगे। नैनीताल से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, यात्रि वाहन, प्राइवेट वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़ , नथुवाखान क्वारब से आगे निकलेंगे, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से आने वाले भारी वाहन , यात्रि वाहन , प्राईवेट वाहन सुबह 5 बजे से क्वारब पुल से मोना -ल्वेशाल – शीतला – पदमपुरी होते हुए खुटानी बैंड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे। रानीखेत से आने वाले भारी वाहन , यात्रि वाहन खैरना पुल से क्वारब होते हुए मोना- ल्वेशाल पदमपुरी से खुटानी बैण्ड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेगे। भवाली की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन जंग्लात बैरियर से आगे नहीं जायेंगे। बैरियर पर ( टैक्सी व बस ) शटल सेवा भी रोककर वापस भेजी जायेगी। भवाली की तरफ से कैंची धाम जाने वाले शटल सेवा जंग्लात खण्डहर पर सवारी उतारकर वापस भवाली को चले जायेंगे। इसी प्रकार खैरना से कैंची की ओर आने वाले दर्शनार्थी शटल सेवा से पनीराम ढाबे तक आयेंगे तथा यात्रियों को उतारकर वापस चले जायेंगे। खैरना से कैंची धाम आने वाले दर्शनार्थी, यात्री वाहन , खैरना में पेट्रोल पम्प के आगे खाली जगह पर ही अपने वाहन पार्क करेंगे। शटल सेवा से पनीराम ढाबे तक आयेंगे, और शटल सेवा से ही वापस जायेंगे। सेना के वाहनों के आवागमन को उक्त तिथि में प्रतिबन्ध करने हेतु सैन्य अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है। प्रत्येक रोड में वाहनों में ओवरलोडिंग करने एवं तीव्र गति से वाहन चलाने , शराब पीकर वाहन चलाने तथा दोपहिया वाहन में तीन सवारिया बैठाने , बिना हेलमेट वाहन चलाने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page