कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ने लगी है। जिले में करीब 4 माह बाद एक बार फिर से कोरोना के 40 संक्रमित मिले हैं। लंबे समय बाद एक साथ इतने ज्यादा संक्रमित मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग मुश्किल में हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। 10 फरवरी को 47 कोरोना संक्रमित मिले थे। उसके बाद संख्या लगातार गिरती रही। और कई बार जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिले। बुधवार को 40 मरीज मिलने के साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव की संख्या 75 पहुंच गई है। हालांकि सभी एक्टिव मरीज घरों में ही हैं और सभी की हालत सामान्य बनी हुई है। सभी की हालत सामान्य है। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सचेत है। लोगों से कोरोना को जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें