ग्राफ़िक एरा में एक दिवसीय गोष्ठी में ये जानकारी दे गए मुख्य अतिथि

ख़बर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर की एक दिवसीय जैविक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि डा एस पी एस बेनीवाल ,चेयरमैन,एशियन एग्री हिस्ट्री फाउंडेशन, सहायक कृषि अधिकारी डा जितेंद्र कुमार एवम प्रगतिशील किसान आनंद रहे। उन्होंने कैंपस द्वारा गोद लिए पांच गांव के किसानों को जैविक खेती से जुड़ी जानकारी बताई। एग्री एक्सटेंशन क्लब के छात्रों द्वारा भी किसानों को जैविक खेती के मूल्यों को समझाया। पांचों गांव के ग्राम प्रधान एवम किसानों ने प्रतिभाग किया।
कार्यकम का संचालन कृषि विभागाध्यक्ष डा समर्थ तिवारी, डा फरहा खान, डा दीपा नैनवाल, डा सौरभ गंगोला, डा समीक्षा जोशी, डा सविता, डा शुभम दुर्गुडे, डा हर्षिता, श्रीमती मंजूषा, रजत बेलवाल, सुमित भंडारी व छात्रों ने किया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page