ग्राम गहलना में बीडीसी प्रत्याशी से मारपीट के मामले में सोमवार को पुलिस ने 20 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं एक अन्य मामले में मतदाताओं को शराब वितरण करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि कोर्ट ने आरोपी को सशर्त जमानत प्रदान की है।
सुभाष कुमार के साथ रविवार रात हुई मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने बीडीसी प्रत्याशी दीपक सिंह, नीरज मेहरा, चंदन सिंह समेत 20 लोगों के पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे मामले में रविवार को मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से शराब का वितरण करने का आरोप में एक प्रत्याशी के समर्थक सिलमोड़िया गहलना निवासी संतोष कुमार को पुलिस ने सोमवार को 38 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें