रेलवे अतिक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन ने भीड़ देख बढ़ाई पाँच कंपनियां

ख़बर शेयर करें

वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर बढ़ते विरोध के साथ रेलवे और पुलिस प्रशासन की तैयारियां भी पुख्ता होती जा रही हैं। बीते दिनों हुए घटनाक्रम के बाद रेलवे ने पांच कंपनियों को बढ़ाने को सहमति दे दी है। आठ जनवरी तक पीएसी और आईआरबी सहित अर्द्धसैनिक बलों की 27 कंपनियों सहित पुलिस के अधिकारी और जवान हल्द्वानी में मोर्चा संभाल लेंगे। इसके अलावा हालात को देखते हुए फोर्स को बढ़ाने की योजना भी चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चोर्सा गाँव के बच्चे छः किमी पढ़ाई के लिए जाने को मजबूर

अब तक की कार्रवाई में दस जनवरी से अतिक्रमण गिराने की योजना है। इसके लिए रेलवे के अलावा प्रशासन तैयारियों में जुटा है। पुलिस प्रशासन के समक्ष शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ उपद्रव रोकने की चुनौती है। इसके लिए पुलिस ने संभावित पुलिस बल की सूची तैयार की थी। राज्य सरकार ने पुलिस फोर्स की मंजूरी पहले ही दे दी थी, जबकि रेलवे पुलिस की पांच अतिरिक्त कंपनियों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी गई थी। केंद्र की सहमति के बाद रेलवे ने भी पांच कंपनियों को बढ़ाने को मंजूरी दी है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page