ब्रेकिंग न्यूज,यूट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में नैनीताल पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड के यूट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में नैनीताल पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी भरा पत्र भेजकर सौरभ और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को ओलिविया कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री से अतिक्रमण के नोटिस पर विचार पर विचार करने की मांग की

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में गठित टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए सघन जांच शुरू की। कोतवाली Q हल्द्वानी में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और मुखबिरों की मदद से आरोपी के ठिकाने तक पहुंची। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरुण कुमार (19) निवासी बदायूं, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  अपने लक्ष्य को संकीर्ण मत बनाइए, आत्मकेंद्रित मत बनाइए। समाज के लिए, मानवता के लिए, राष्ट्र के लिए लक्ष्य रखिए - उपराष्ट्रपति

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पहले मोहाली के रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। नौकरी के दौरान वह नशे के कारोबार में शामिल हो गया था, जिसकी जानकारी मिलने पर होटल प्रबंधन ने उसे नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद अधिक पैसा कमाने के लालच में उसने शॉर्टकट तरीके अपनाते हुए यूट्यूबर को धमकी देकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई। प्रकरण का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल ने कहा कि पुलिस ने सूझबूझ और कुशल रणनीति से इस मामले को सुलझाया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और तकनीकी साक्ष्यों का इस्तेमाल किया। गिरफ्तार आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया गया है। इस सफल कार्रवाई के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page