भवाली। तल्ला रामगढ़ में सुबह 3 बजे हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहा केंटर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सुनसान सड़क होने से अंधेरे में हादसे का पता नही लग पाया। सुबह स्थानीय लोगो ने 108 के माध्यम से घायल चालक को मल्ला रामगढ़ सीएचसी भेजा। जहां डॉ जिया रावत ने घायल को प्राथमिक उपचार दिया।
जानकारी के अनुसार कपिल कुमार 35 पुत्र टीका राम निवासी केलमिंग टाउन देहरादून से हल्द्वानी के बाद सुबह अल्मोड़ा जा रहा था। तल्ला रामगढ़ से पहले ब्रेक नही आने से केंटर खाई में जा गिरा। जिससे चालक के कंधे व सीने में चोट लग गई। अंधेरा होने से दुर्घटना की जानकारी सुबह लग पाई। लोगो ने 108 बुलाकर घयाल को अस्पताल भेजा।
चालक कपिल कुमार ने बताया कि वह देहरादून से बीएसएनएल की बैटरी लेकर अल्मोड़ा जा रहे थे। हल्द्वानी में भी सामान उतारा था। कहा उनके साथ कंडेक्टर भी था वह पता नही कहा चला गया है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी गौरव काण्डपाल ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें