ब्रेकिंग न्यूज::भाजपा नेता ने दी आत्मदाह की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

उधम सिंह नगर में खटीमा नेता राज गौरव सोनकर ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप जमीन हड़पने, डराने, धमकाने और जान से मारने की धमकी देने आदि को बेबुनियाद और निराधार बताते हुए आरोप लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा तथा तत्काल कार्रवाई ना होने पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी। इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। आपको बता दें कि मंगलवार को उमरुखुर्द खटीमा निवासी एक व्यक्ति मंगल कुमार तथा उसके परिजनों ने खटीमा पीटिशन राइटर स्टांप वेंडर एसोसिएशन के नेतृत्व में राज गौरव सोनकर आदि पर जमीन हड़पने, डराने धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाकर कार्रवाई करने हेतु खटीमा उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था। जिससे आक्रोशित राज गौरव सोनकर ने खटीमा कोतवाली पहुंचकर उचित कार्रवाई करने हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। वहीं राज गौरव सोनकर ने बताया कि मंगल कुमार द्वारा लगाया गया आरोप भूमि हड़पने, डराने धमकाने और जान से मारने का आरोप सरासर गलत और निराधार है, मेरा मंगल कुमार से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाने वाले से सबूत पेश करने की बात कही है। वहीं सोनकर ने कहा कि कुछ सफेदपोश नेताओ की दलाली बंद होने से बौखलाए हुए हैं और उनके ऊपर गलत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा दबेकुचले और गरीबों की आवाज उठाने का काम करते रहते हैं जिससे कुछ विपक्षी तथा कुछ भीतर घाती नेता उन्हें बदनाम करने का काम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि मेरे द्वारा दिए गए ज्ञापन पर तत्काल आरोप लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह कोतवाली में आत्मदाह करेंगे और उनके साथ यदि कोई अनहोनी होती है तो उन्हें बदनाम करने वाले लोग इस के पूरे पूरे जिम्मेदार होंगे। वहीं खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने इस मामले में जांच के बाद तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page