भूकंप के झटके आने एक साथ हजार की मौत ने सबकी नीद उड़ा दी है। अफगानिस्तान में बुधवार को जब लोग नींद में थे, तब वहां भयानक भूकंप आया। इसमें एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई। 15 सौ से ज्यादा घायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आपदा पर दुख जताते हुए हर संभव मदद की बात कही है।
अफगानिस्तान-पाकिस्तान की सीमा पर तड़के आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 थी। झटके से पाकिस्तान में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। अफगानिस्तान के बख्तार न्यूज एजेंसी के अनुसार, पक्तिका प्रांत में सबसे अधिक 255 लोगों की जान गई है। खोस्त प्रांत में 25 से अधिक मौतें हुईं। पक्तिका में सैकड़ों घर जमींदोज हुए हैं। अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद हसन अखुंद ने आपात बैठक बुलाई। तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने कहा कि पक्तिका के चार जिलों में आए भूकंप में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। उन्होंने विश्व की सभी सहायता एजेंसियों से अपील की है कि प्रभावित क्षेत्र में तुरंत राहत और बचाव टीम भेजी जाएं। पक्तिका प्रांत की वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि भूकंप आने के बाद वहां के आवासीय भवन ताश के पत्तों की तरह गिरने लगे और देखते- देखते पूरा इलाका मलबे के ढेर में बदल गया। अफगान आपातकालीन अधिकारी शराफुद्दीन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए मरने वालों की संख्या की जानकारी दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें