सरना न्याय पंचायत से बी जे पी दावेदार रेखा देवी ने ठोकी ताल

ख़बर शेयर करें

धारी। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है ऐसे में कई प्रत्याशी चुनावी रण में अभी से नजर आने लगे है।
इसी क्रम में न्याय पंचायत सरना से रेखा देवी बे जे पी दावेदारी से कई प्रत्याशी बेचैन होने लगे है। गौरतलब है कि रेखा देवी पिछले लंबे समय से सक्रिय रूप से क्षेत्र में समाजिक कार्य कर रहे है साथ ही क्षेत्र के हर सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर भागीदारी करते नजर आती है ऐसे में जनता के सेवक के रूप में ग्राम सरना से जिला पंचायत सदस्य कि दावेदरी कर दी है चुनाव प्रचार का शुभारंभ कर दिया है।
सरना न्याय पंचायत से जिला पंचायत सदस्य ने पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की जिससे अन्य प्रत्याशियों के दिलो की धड़कने बढ़ने लगी है। युवा, कर्मठ ईमानदार और स्वच्छ छवि रेखा देवी कई वर्षों से सामाजिक सरोकार से जुड़े हैं। बेटियों के विवाह, बिमार व्यक्तियों का ईलाज, असहायों की मदद जैसे कार्यों में वह सदैव तत्पर नजर आते हैं। प्रधान पद पर भी रह चुके है । अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए क्षेत्र विकास कार्य किये जाने का वादा जनता से किया है।
उन्होंने न्याय पंचायत के विकास में अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि न्याय पंचायत का सर्वांगीण विकास ही मेरा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि गांव में एक पुस्तकालय की स्थापना कर मेधावी छात्रों को बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही गांव में पंचायत भवन का निर्माण कर उसमें ग्रामीणों के लिए बेहतर व्यवस्था कराना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page