रामगढ़ बोहराकोट में आपदा पीड़ितों को बाटे कंबल

ख़बर शेयर करें

पिछले वर्षरामगढ़ बोहराकोट में आई आपदा से प्रभावित हुए लोग आज भी उभर नही पाए है। प्रभावितों को ठंड से बचाव के लिए ग्राम प्रधान बसंत साह द्वारा गर्म कंबल वितरण शुरू किया। शनिवार को पटवारी सुरेश सनवाल के साथ ग्राम प्रधान ने 10 आपदा पीड़ितों को गर्म कंबल वितरित किए गए। जिसपर सभी ने ग्राम प्रधान साह का आभार जताया ग्राम प्रधान बसंत साह ने बताया कि आपदा प्रभावितों को ठंड से बचाव के लिए सरकार से कम्बलों की मांग की गई थी। शनिवार को पटवारी द्वारा कंबल उपलब्ध होने पर प्रभावितों को कंबलों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा पीड़ितों को समस्या होने पर वह हर संभव मदद करेंगे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page