खैरना पुलिस द्वारा गांवों में चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे के खिलाफ लोगो को किया जागरूक

ख़बर शेयर करें

गरमपानी: खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार द्वारा लगातार गाँव मे जा कर लोगो को नशे तथा अपराध होने से बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है , जिसके अंतर्गत आज दिलीप कुमार द्वारा उनकी टीम के साथ ग्राम कफुल्टा ,बारगल, सिल्टौना, जजूला, गरजोली, में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि पूर्व में राजस्व पुलिस द्वारा पुलिस संबंधी कार्य किए जाते थे अब नियमित चौकी पुलिस द्वारा उक्त कार्य का संपादन किया जाएगा। साथ ही एसआई दिलीप कुमार ने लोगों को भरोसा दिलाया कि शत प्रतिशत लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसी के साथ वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध व युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को लेकर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया ।
वहीं पुलिस टीम द्वारा गांव में भांग की खेती को ग्रामीणों के साथ मिलकर नष्ट किया गया और गांव में काम कर रहे बाहरी लेबर मजदूरों के सत्यापन चैक किए गए। साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि बाहरी जनपद व राज्य से आ रहे लेबर मजदूर फेरी वालों फल तोड़ने वाले व्यापारी का शत प्रतिशत पुलिस सत्यापन करना सुनिश्चित करें अन्यथा पुलिस एक्ट के अंतर्गत ₹10,000 का चालान किया जाएगा।

इस दौरान जागरूकता अभियान में खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, बारगल ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक, गरजोली प्रधान प्रतिनिधि भास्कर, जोग्याडी प्रधान प्रतिनिधि हरीश गिरी मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page