चम्पावत पालिका बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही। दो सभासदों ने जेई पर निर्माण कार्यों में अनियमितता करने का आरोप लगाया। उन्होंने मामले की जांच की मांग की। बाद में दोनों सभासदों ने बैठक से वॉक आउट किया। बाद में नगर किए जाने वाले विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया।
चम्पावत पालिका में मंगलवार को बोर्ड बैठक हुई। बैठक शुरू हुए कुछ ही समय हुआ था कि कनलगांव के सभासद मोहन भट्ट ने नगर में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कनलगांव में 14.75 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग रास्ते का निर्माण किया गया है। इस्टीमेट में 215 मीटर ह्यूम पाइप डालने का प्रावधान किया गया है। लेकिन धरातल पर महज 56 मीटर ही ह्यूम पाइप डाले गए हैं। इसके कुछ देर बाद ही भैरवा वार्ड के सभासद नंदन तड़ागी भी बहस में कूद गए। दोनों सभासदों ने निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। इससे कुछ देर तक सभासदों और मूल रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग खंड में तैनात अपर सहायक अभियंता के बीच तीखी बहस हुई। बाद में दोनों सभासदों ने बोर्ड बैठक से वॉकआउट कर दिया। उन्होंने मामले को डीएम की चौखट में उठाने की बात कही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

