रातिघाट के शहीद लांस नायक संजय बिष्ट के परिवार को दिया सेना मेंडल

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- देश के लिए शहीद होने वाले लांस नायक संजय बिष्ट के परिवार को सेना ने
सेना मेडल दिया। शहीद लांस नायक 22 नवंबर 2023 को राजौरी मे आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गए थे। उनके बड़े भाई नीरज बिष्ट ने बताया बुधवार को पुणे में सेना दिवस के मौके पर उनके पिता देवेंद्र सिंह बिष्ट और माता मंजू देवी को सेनाध्यक्ष आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने मरणोपरांत सेना मेडल प्रदान किया गया। दरसल लांस नायक शहीद संजय बिष्ट जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।संजय के भाई नीरज ने बताया कि पैरा कमांडों बनने के बाद से वह सेना के कई ऑपरेशनों के हिस्सा रहे। वह अपने किए हुए कामों को रोजाना अपने बताते थे। पैरा कंपनी में जाने के बाद से संजय का जोश जैसे आसमान पर पहुंच गया था। वह हमेशा अपने किस्से सुनाते और गांव आने पर अपने आसपास के बच्चों को भी सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित करते। उनके साथ दौड़ लगाने भी जाते थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page