अतिक्रमण पर फिर चला प्रशासन का पंजा

ख़बर शेयर करें

काठगोदाम क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण और निर्माण पर सख्त कार्रवाई की है। यहां नैनीताल रोड पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से बनी दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला।

यह भी पढ़ें 👉  बिल्डर ने दिन दहाड़े दबंगई से बिना परमिशन चलाई जेसीबी, वन भूमि में डाला मलवा, काईवाई की मांग

मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की टीम काठगोदाम पहुंची। कार्रवाई शुरू होने से पहले स्थानीय नेताओं ने कार्रवाई का विरोध किया और प्रशासन से तीखी बहस हुई। बावजूद इसके प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिल्डर ने दिन दहाड़े दबंगई से बिना परमिशन चलाई जेसीबी, वन भूमि में डाला मलवा, काईवाई की मांग

क्षेत्र में केवल एक मंजिल निर्माण की अनुमति थी, लेकिन नियमों की अनदेखी कर कई लोगों ने दो से तीन मंजिला इमारतें और कॉम्प्लेक्स खड़े कर लिए है। उन्होंने कहा कि यह निर्माण पूरी तरह अवैध हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिल्डर ने दिन दहाड़े दबंगई से बिना परमिशन चलाई जेसीबी, वन भूमि में डाला मलवा, काईवाई की मांग

वहीं प्रशासन की सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने विरोध भी दर्ज कराया, लेकिन अवैध निर्माण होने के चलते प्रशासन बुलडोजर की कार्रवाई की। मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page