कैंची धाम क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों की भूमि को चिंहित कर प्रशासन ने की कार्रवाई

ख़बर शेयर करें
  • बाहरी व्यक्तियों द्वारा जमीन खरीद कर किया जा रहा व्यवसाय
  • प्रशासन ने 7 को उलंघन करते पाया व कुछ की अनुमति की निरस्त की कार्रवाई की

भवाली। कैंची धाम क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों द्वारा भूमि खरीदकर व्यवसाय करने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कैंची तहसील प्रशासन ने बाहरी व्यक्तियों द्वारा क्रय की गई भूमि को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कैंची धाम की प्रसिद्धि के साथ आस पास की जमीनों के दाम आसमान छूने लगे है। तो वही जमीन खरीदने की होड़ में बाहरी व्यक्तियों द्वारा जमीनों को खरीदकर होटल होम स्टे चलाकर व्यवसाय किया जा रहा है। जो भू अध्यादेश का उलंघन है। जिसपर प्रशासन लगातार ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई कर रहा है। पटवारी रवि पाण्डे ने बताया कि लोगो ने किस प्रयोजन से जमीन खरीदी है और किसके लिए उसका उपयोग किया जा रहा है। बाहरी लोगों द्वारा जमीन लेकर व्यावसाय कर रहे है। उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
एसडीएम मोनिका ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ऐसी भूमि को चिन्हीकरण की जा रही है। अब तक सात लोग उलंघन करते पाए गए है। कुछ कोर्ट में पहले से मामले आ गए है। कुछ लोगो की अनुमति निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page