रेस्टोरेंट, ढाबों में खाने के साथ मुफ्त पानी नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

रेस्टोरेंट, ढाबों में खाने के साथ मुफ्त पानी नहीं देने वालों पर कार्रवाई होगी। हल्द्वानी में बोतल बंद पानी दिए जाने की शिकायत मिलने पर नगर निगम ने जांच अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान मुफ्त पानी नहीं देने वालों के चालन काटे जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  धारी की आगनबाड़ी कार्यकर्ती नीता आर्या को उत्कृष्ट सेवा सम्मान मिला

हल्द्वानी में बाहर से आने वाले लोग के साथ ही स्थानीय लोग खाने के लिए रेस्टोरेंट और ढाबों में पहुंचते हैं। कई जगह खाने के दौरान लोगों को पीने के पानी की बंद बोतल दी जा रही है। जिससे खाने के साथ पानी के लिए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है। जबकि ग्राहकों को मुफ्त में सादा पेयजल दिया जाना जरूरी है। ऐसी शिकायतें प्रशासन व निगम में दर्ज की जा रही हैं। अब निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मुफ्त में पानी नहीं देने वालों की जांच की जा रही है। बिना ग्राहक की सहमति के बोतलबंद पानी दिए जाने पर चालान काटकर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page