हल्द्वानी, लालकुआं। चन्द पैसों के लिए लोगो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछापों की अब खैर नही। 2 दिन पहले लालकुआं में झोलाछाप के क्लीनिक के सीरप से चार बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। अब हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती चार बच्चों में से एक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गया है। सोमवार को विभाग ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बिंदुखत्ता क्षेत्र में जगह-जगह खुले झोलाछाप के क्लीनिकों पर छापामार कार्रवाई की। अधिकांश झोलाछाप अपना सामान समेट कर निकल भागे। एक क्लीनिक विभाग ने सील कर दिया। वहीं दो झोलाछापों का 20-20 हजार रुपये का चालान भी किया। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने बिंदुखत्ता के संजय नगर क्षेत्र में छापेमारी की। एक क्लीनिक पर एमबीबीएस डॉक्टर का बोर्ड लगा था। टीम ने संचालक से पूछताछ की तो बोर्ड फर्जी निकला। उसके पास कोई डिग्री ही नहीं थी। जिस पर उसका 20 हजार का चालान कर क्लीनिक को सील करा दिया। संचालक को निर्देश दिए कि वह अपने कागजातों के साथ 3 जून तक सीएमओ कार्यालय में संपर्क करे। एक और क्लीनिक पर भी 20 हजार का चालान करते हुए नोटिस चस्पा किया गया। काररोड क्षेत्र में भी झोलाछाप क्लीनिक बंद कर निकल लिए थे। यहां अधिकारियों ने संचालक को फोन कर अपने कागजातों के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें