नैनीताल के 9 सौ युवकों ने अग्निवीर बनने को लगाई दौड़

ख़बर शेयर करें

केआरसी के सोमनाथ मैदान में आयोजित अग्निवीर भर्ती में रविवार को नैनीताल जिले के युवाओं ने दौड़ लागई। 900 युवा दौड़ में शामिल हुए।

एआरओ अल्मोड़ा की ओर से आयोजित भर्ती में छठे दिन नैनीताल जिले के धारी, कोश्या कुटोली, नैनीताल और रामनगर तहसीलों के युवा दौड़े। इसमें से 900 युवक दौड़ की पहली बाधा पार करने में सफल रहे। सोमवार को ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा, किच्छा, सितारगंज और गदरपुर तहसीलों के युवक अग्निवीर बनने के लिए दौड़ लगाएंगे। अग्निवीर बनने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बीते शनिवार को नैनीताल जिले के बेतालघाट, लालकुआं, हल्द्वानी, कालाढूंगी के 900 युवाओं ने दौड़ की पहली बाधा पार की। अग्निवीर भर्ती रैली के पांचवे दिन जिले के युवकों ने किस्मत आजमाई।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page