“यह आज़ादी का जश्न है, जहाँ तिरंगा लहराए और दिल गर्व से भर जाए…” – इसी जोश और उमंग के साथ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। पूरे कैंपस को तिरंगे की रंगीन सजावट से सजाया गया था और चारों ओर देशप्रेम की भावना बिखरी हुई थी।
कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा सीनियर अंडर ऑफिसर रोहित सिंह के नेतृत्व में शानदार गार्ड ऑफ ऑनर से हुई। इसके बाद कैंपस के निदेशक, जो स्वयं एक सैन्य अधिकारी रह चुके हैं, ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जैसे ही ध्वज फहराया गया, शीतल पहाड़ी हवा में तिरंगा लहराया और वातावरण राष्ट्रगान की गूंज से देशभक्ति में डूब गया। एनसीसी परेड और सुरक्षा कर्मियों की परेड ने अनुशासन और देश के प्रति गर्व का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।
निदेशक ने “जय हिंद” के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने 15 अगस्त 1947 के ऐतिहासिक क्षण को याद करते हुए कहा कि उस दिन हर आँख में खुशी के आँसू थे, जब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा फहराया था। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस अमूल्य स्वतंत्रता का सम्मान करें और इसे जिम्मेदारी के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षक युवाओं के चरित्र और भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही, उन्होंने एकता में विविधता की भावना को रेखांकित करते हुए कहा कि आज हम प्राकृतिक आपदाओं, बाहरी चुनौतियों, आर्थिक दबाव, भ्रष्टाचार, गरीबी और अशिक्षा जैसी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, लेकिन भारतीय होने के नाते हमारे पास इन्हें पार करने का साहस और संकल्प है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने देशभक्ति की झलक बिखेरी। छात्रा कोमल बोरा द्वारा देशभक्ति गीत पर प्रस्तुत एकल नृत्य, ‘स्वर तरंग’ संगीत क्लब का समूह गान और एनएसएस इकाई द्वारा प्रस्तुत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित प्रेरणादायक संगीत नाटक ने सभी को भावुक कर दिया।
कार्यक्रम में “इंडिया इन 2047” विज़न बोर्ड भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें छात्रों ने तकनीक, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्थिरता और समानता के क्षेत्रों में भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के अपने सपनों को चित्रों और पोस्टर्स के माध्यम से व्यक्त किया।
इसके बाद ‘हर दिल तिरंगा’ थीम पर आधारित 2 किमी की रैली निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए लोगों में उत्साह का संचार किया और मार्ग में स्थानीय लोगों को तिरंगा बैज भेंट किए।
कार्यक्रम का समापन मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ। इस अवसर ने न केवल स्वतंत्रता का जश्न मनाया बल्कि 5000 छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के मूल्यों को भी मजबूत किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें