भवाली में 3004 पुरुष निकाय चुनाव में निर्णायक होंगे साबित

ख़बर शेयर करें

-सात मतदान केंद्रों में 5990 हुई मतदाताओं की संख्या

भवाली। नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद मतदाताओं को लुभाने की कवायद शुरू हो गई है। नगर निकाय चुनाव में इस बार पुरुष मतदाताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहेगी। निकाय में महिला मतदाताओं की संख्या लगभग पुरुषों के बराबर है। निकाय में महिला 2986, पुरुष 3004 कुल 5990 है।
पालिका में अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। यहां भाजपा कांग्रेस के अध्यक्षों ने नामांकन कराया है। और 7 वार्डो एक नाम वापसी के बाद अब 30 सभासद चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ के झुतिया हली में पूजा बिष्ट ने बदला गणित

मतदान केंद्र स्त्री, पुरुष कुल

इंद्रा प्राइमरी पाठशाला- 329, 314, कुल 643
पीडब्ल्यू डी- 298, 306 कुल-604
राप्रावि रेहड़ -524,504-कुल- 1028
आईटीआई- 446,423- कुल-869
रा कन्या इं कॉलेज- 406,419-कुल 825
रा प्रा वि श्यामखेत- 525,550- कुल 1075
जीवी पन्त इं कॉलेज- 458,488- कुल 946

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव में डोब ल्वेशाल में होगा महामुकाबला, सुषमा देवी राजनीति का रण कर दिया तैयार

महिला 2986, पुरुष 3004 कुल 5990

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page