बेतालघाट ब्लॉक में 23 ग्राम प्रधानों ने शपथ

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक में पंचायती चुनावो के बाद बुधवार को ब्लॉक कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी पंकज जोशी द्वारा नवनिर्मित ग्राम प्रधानों को शपत दिलाई गई। जिसमें पूरे ब्लॉक के 75 ग्राम सभाओं में से केवल 23 ग्राम प्रधानों तथा उनके वार्ड सदस्यो द्वारा शपथ ली गई। जिसमे अमेल, कोरड, खैराली बुगां, धुना, घोड़िया हल्सौ, चापड़, जोग्याडी, डोबा, तल्लाबर्धो, तिवारी गाँव, पटोडी, बजेडी, बसगाव, बिनकोट, भतरोज, रोपा, लोहली, सीम, सूखा, सौनगाँव, हल्दियानी, हल्सौ गाँव के ग्राम प्रधानों द्वारा शपत ली गयी। इस दौरान सभी ग्राम प्रधानों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करने की शपत ली गयी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page