226 शिक्षक, 17 प्रिंसपलो का कटेगा वेतन

ख़बर शेयर करें

करीब सवा महीने की छुट्टियों के बाद आज सरकारी स्कूल खुल गए। पहले ही दिन जहां बड़ी संख्या में छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं 568 स्कूल में 17 प्रिंसिपल और 226 शिक्षकों ने भी आने की जहमत न की। यह संख्या केवल माध्यमिक स्तर की है।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने गैरहाजिर शिक्षको का वेतन रोकने और स्पष्टिकरण लेने के निर्देश दिए हैं। आज स्कूल खुलने पर प्रदेश स्तर पर स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। जांचे गए गायब568 स्कूलों में 47 हजार 429 चार छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमे आज केवल 9588 ही स्कूलों में उपस्थित मिले।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page