आज से बैंक में जमा होंगे 2 हजार के नोट, ये होंगे नियम

ख़बर शेयर करें

भारतीय रिजर्व बैंक की घोषणा के अनुसार मंगलवार से सभी बैंकों की शाखाओं में दो हजार रुपये के नोट बदले जा सकेंगे। आरबीआई ने बैंकों की शाखाओं में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ज्यू मन्दिर में काल भैरव अष्टमी में बुधवार को भव्य भण्डारे का होगा आयोजन

आरबीआई ने इस संबंध में 19 मई को जारी आदेश में कहा था कि पहले की तरह लोगों के लिए दो हजार रुपये के नोट बदलने की व्यवस्था होगी। एक बार में 20 हजार रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट ही बदले जा सकेंगे। खातों में जमा करने की कोई सीमा नहीं है, लेकिन 50 हजार रुपये से अधिक जमा करने पर केवाईसी के नियमों का पालन करना होगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि बैंकों को गर्मी के मद्देनजर छायादार प्रतीक्षालय, पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  एंटी करप्शन फाउंडेशन ने समाज में जागरूकता लाने को सपथ ली

बैंकों को दैनिक आधार पर दो हजार रुपये के बदले और जमा किए गए नोटों की जानकारी निर्धारित फॉर्म में भरकर रखनी होगी। 30 सितंबर की निर्धारित समयसीमा तक इस मूल्य के अधिकांश नोट वापस आने की उम्मीद है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page