पाकिस्तान के हवाई हमले में शुक्रवार रात अफगानिस्तान के तीन क्लब क्रिकेटरों समेत 14 लाेग मारे गए, जबकि 16 घायल हैं। इस पर तालिबान सरकार ने पाक को चेतावनी देते हुए कहा कि अफगानिस्तान इन हमलों का जवाब देने का अधिकार रखता है, मगर वार्ता प्रक्रिया की गरिमा बनाए रखने के लिए सेना को अभी कार्रवाई नहीं करने को कहा गया है।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के उर्गुन और बर्मल जिलों में कई घरों को निशाना बनाया। ये इलाका दोनों देशों की सीमा डूरंड लाइन के पास है। हमलों में उरगुन जिले के तीन क्रिकेटर कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून की भी मौत हो गई। हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड नेे नवंबर में पाक में होने वाली ट्राई टी-20 सीरीज से नाम वापस ले लिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अगर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच विवाद को हल कराने की जरूरत पड़ी तो यह मेरे लिए आसान बात होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें