गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह चार दशक पुराने पुल का एक हिस्सा ढह गया। इससे कई वाहन नदी में गिर गए। हादसे में बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोगों को बचा लिया गया है।
महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल मध्य गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र को जोड़ता था। घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी। वहीं, राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें