2.9 ग्राम स्मैक के साथ 01 स्मैक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एन डी पी एस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत बेतालघाट थानाध्यक्ष मनोज नयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं इस अभियान के दौरान रामलीला ग्राउंड बेतालघाट से 22 वर्षीय अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र उमेश चंद्र निवासी निवासी बिनकोट हाल निवासी मोती महल बेतालघाट बाजार थाना बेतालघाट जनपद नैनीताल के कब्जे से 2.9 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तारी अभियुक्त द्वारा बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है और 2 महीने पहले मे नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया है। उसके बाद भी उसे स्मैक पीने की लत नहीं गई। उसने बताया कि वह स्मैक को मैदानी क्षेत्र से लाता है उसमें से कुछ बेच लेता है व कुछ स्वयं पीता है ।
जिसके चलते अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेतालघाट में एन डी पी एस की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इस दौरान गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 रमेश पंत, कानि0 मनोज जोशी, कानि0 दीपक सिंह मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page