राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के 1455 पदों के लिए युवा मंगलवार 12 मार्च से आवेदन कर सकेंगे। चिकित्सा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर इन पदों के लिए ऑन लाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
विदित है कि मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया लंबे समय से लटकी हुई थी। बेरोजगार भर्ती को जल्द शुरू करने की मांग कर रहे थे। रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने चिकित्सा चयन बोर्ड के अधिकारियों की बैठक लेकर इस भर्ती के लिए पोर्टल खोलने के निर्देश दिए थे। अब बोर्ड ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रो विजय जुयाल ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी पद पर भर्ती वरिष्ठता के आधार पर होगी और एक अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे। नर्सिंग के डिप्लोमाधारी व डिग्रीधारी पुरुष व महिलाएं आवेदन कर सकेंगे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें