भवाली। नगर के श्यामखेत में बुधवार को शिविर टैंक की सफाई करते समय गैस लगने से एक युवक की मौत गई। जबकि दूसरा युवक बेहोश हो गया। आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली लाया गया। अस्पताल पहुँचने से पहले एक युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक विजय कुमार 35 पुत्र वेद राम निवासी टमट्यूडा, गौरव 35 पुत्र रामेश्वर निवासी टमट्यूडा श्यामखेत क्षेत्र में शिविर टैंक की सफाई कर रहे थे। आचानक गैस लगने से विजय कुमार ने दम तोड़ दिया। वही गौरव भी बेहोश हो गया। जिससे दोनों को सीएचसी लाया गया। अस्पताल पहुँचने से पहले मौत हो गई थी। दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। वही युवक की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जनप्रतिनिधियों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया। वही लोगो ने बताया कि विजय के तीन छोटे बच्चे है। पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

