जाजरदेवल क्षेत्र के देवकटिया में बुधवार को प्रादेशिक सेना की भर्ती के दौरान भगदड़ के निशा अब भी वहां मौजूद है। टूटे हुए सेना के गेट से लेकर इधर-उधर बिखरा पड़ा युवाओं का सामान भर्ती स्थल में घटी घटना की कहानी बयां कर रहा है। इधर,भगदड़ के बाद का एक वीडियो आमजन के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा वीडियो दो मिनट सात सैकेंड का है। जिसमें भर्ती स्थल के आसपास सड़क किनारे कंबलों का ढेर लगा हुआ है। कुछ युवा जहां भर्ती स्थल के भीतर प्रवेश करने को कतार लगाकर खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं दस से बारह युवा कंबलों के ढेर में अपना सामान खोजता हुआ दिखाई दे रहा है। कोई कंबल ढूंढ रहा है तो कोई जूता। करीब 30मीटर से अधिक सड़क में चारों तरफ बेरोजगार युवाओं की सामाग्री बिखरी पड़ी है। वीडियो में सामान के ऊपर से ही वाहन भी चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इधर सोशल वेलफैयर सोसायटी के सदस्य सुनील वर्मा, सीयूमो के कैलाश कठायत का कहना है कि भर्ती के दौरान इस तरह से भगदड़ होना व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। अगर पैदा हुई स्थिति को सही समय पर रोका ना गया होता तो कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी।
पिथौरागढ़। प्रादेशिक सेना भर्ती (टेरिटोरियल आर्मी) में यूं तो शारीरिक परीक्षा तड़के पांच बजे से शुरू हो रही है, लेकिन युवा रात से ही भर्ती स्थल के बाहर डेरा डालकर बैठ रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द उनका नंबर आ जाए। जाजरदेवल स्थित देवकटिया भर्ती स्थल में गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश के युवा बड़ी संख्या में पहुंचे। हालांकि बुधवार की अपेक्षा युवाओं की भीड़ कम रही। निर्धारित समय बाद युवाओं के दस्तावेज जांच और फिर दौड़ समेत अन्य शारीरिक परीक्षा हुई। दिनभर युवाओं ने शारीरिक परीक्षा दी। भर्ती में शामिल होकर वापस घर लौट रहे यूपी रामपुर के संजय यादव, हापुड के अभिरंजन ने बताया कि पहले नंबर आ सके, इसके लिए वह रात दो बजे ही भर्ती स्थल के बाहर पहुंचे
। पिथौरागढ़ में आयोजित सेना की भर्ती में युवाओं को हुई असुविधा पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। गुस्साए कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा युवाओं की शुरू से ही विरोधी रही है। वह नहीं चाहती की युवा सेना में जाएं। जिला अध्यक्ष भगवत डसीला के नेतृत्व में कार्यकर्ता गुरुवार को एसबीआई तिराहे पर पहुंचे। यहां नारेबाजी संग प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र ने पहले ही सेना को कमजोर करने का काम किया है। अग्निवीर भर्ती कर युवाओं संग छलावा किया है। चेतावनी दी कि यदि पुनरावृत्ति हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
पिथौरागढ़ में चल रही सेना भर्ती के चलते आम यात्रियों को दिक्कतें होने लगी है। लोहाघाट रोडवेज डिपो की अधिकतर बसें पिथौरागढ़ भेजे जाने से 14 रूटों पर बसों का संचालन ठप हो गया है। लोहाघाट डिपो से हर दिन दिल्ली, गुरुग्राम, देहरादून, पोंटा साहिब, ऋषिकेश, बरेली, काशीपुर, हल्द्वानी, नैनीताल सहित 15 रूटों पर बसों का संचालन होता है। सेना भर्ती में बस लगाने से 14 रूट पर संचालन पूरी तरह से ठप हो गया
। बुलंदशहर से पहुंचे युवाओं ने पिकअप को ही अपना घर बना लिया। प्रादेशिक भर्ती में शामिल होने पहुंचे राजू ने कहा कि वह पांच साथियों के साथ 20 हजार रुपये में वाहन बुक कर पहुंचे हैं। एक साथी भर्ती की दौड़ में सफल हो गया है। अन्य चार लोग भर्ती में असफल हो गए। सहारनपुर, एटा, कासगंज से भी युवा पिकअप में भरकर जिला मुख्यालय पहुंचे और कडाके की ठंड में रात काटी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें