ग्राफिक एरा भीमताल में ब्लड कैंसर पर कार्यशाला “100 से अधिक स्वयंसेवियों ने लिया जीवन रक्षक बनने का लिया प्रण

ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवसिटी भीमताल परिसर में एन०एस०एस० यूनिट एवं कालेज ऑफ नर्सिंग द्वारा ब्लड कैंसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डीकेएमएस-बीएमएसटी फाउन्डेशन इंडिया से शीतल कपिल ने विद्यार्थियों को ब्लड कैंसर के बारे में विस्तार से बताया। विषेशज्ञों ने बताया कि ब्लड कैंसर के मुख्य लक्षण क्या हैं ? इससे कैसे बचा जा सकता है? यदि किसी व्यक्ति को ब्लड कैंसर हो जाये तो क्या उपचार किया जा सकता है। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा स्टेम सेल थेरेपी के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। कुल 100 से अधिक विद्यार्थियों ने ब्लड कैंसर रोगियों के लिए जीवन रक्षक बनने का प्रण लेते हुए स्टेम सेल डोनर पंजीकरण कराया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में वार्षिक क्रीड़ा समारोह ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ परिसर निदशक प्रो० (डॉ०) एम०सी० लोहानी, कालेज ऑफ नर्सिग प्रधानाचार्या प्रो० हंसी नेगी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संदीप कुमार बुधानी, पीडीपी विभागाध्यक्ष प्रो० ललित सिंह एवं डॉ० कविता अजय जोशी ने किया, प्रो० लोहानी ने बताया कि कार्यषाला का मुख्य उद्देष्य विद्यार्थियों एवं समाज में ब्लडकैंसर के बारे में जागरूकता लाना है ताकि समय पर रोगियों को उचित उपचार मिल सके। डॉ० बुधानी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं कालेज ऑफ नर्सिंग समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। प्रो० हंसी नेगी ने विशेषज्ञों को पुष्प गुच्छ भेंट किया। मंच संचालन उत्कर्ष अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुष आर्या, जतिन कुमार, शान्तनु, शिवम साह, अनन्या, अंजलि अरोरा, संजना पिलख्वाल, अंकिता धामी, उज्जवल अग्रवाल, वरुण एवं रितु ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में व्यापारियों ने नए व्यापार मंडल के गठन का लिया निर्णय

कार्यक्रम के अंत में डॉ० बुधानी ने सभी आगन्तुकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया तथा पुण्य कार्य से जुड़ने के लिए बधाई दी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page