महिला को प्रॉपर्टी डीलर ने दे डाली मारने की धमकी

ख़बर शेयर करें

एक सरकारी विभाग की वेटलिफ्टिंग महिला कोच ने एक प्रॉपर्टी डीलर और उसकी पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। 2010 में आरोपी ने कोच से शादी की थी। बाद में आरोपी शादीशुदा निकला। शादी रजिस्टर्ड कराने की बात पर उसने कोच से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दंपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक विभाग की भारोत्तोलन टीम की कोच ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा एक युवक कपड़े की दुकान में काम करता था और वर्तमान में प्रॉपटी डीलर भी है। उसने कपड़े की दुकान से खरीदारी की, जिससे दोनों की जान-पहचान हो गई। वर्ष 2009 में उसकी तैनाती काशीपुर में थी। उस समय उसने उसे किराए पर मकान दिलवाया। आरोप है कि एक रात वह उसके कमरे में घुस आया। उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बना लिए। तीन फरवरी 2010 को उसने उससे शादी कर ली और उसका एक पुत्र है। बाद में उसने बताया कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। आरोप है कि जब उसने शादी रजिस्टर्ड कराने के लिए कहा तो उसने उससे मारपीट की और रिवॉल्वर तानकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी की पत्नी ने भी उसके बेटे को मारने की धमकी दी। कोच ने आरोपी दंपति से जान का खतरा बताया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने कहा तहरीर के आधार पर रविवार को आरोपी दंपति के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page