महिला ने छह मंजिला बिल्डिंग से लगाई कूद, मौत

ख़बर शेयर करें

यहां रुद्रपुर नगर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपॉलिस सोसाइटी में बुधवार को फार्मासिस्ट की पत्नी ने छह मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी। पुलिस को महिला के हाथ में नोट लिखा मिला, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पति व ससुराल पक्ष के लोगों को बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि विद्या मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

मूल रूप से नवाबगंज, गोंडा (यूपी) निवासी शैलेंद्र सिंह पत्नी माधुरी सिंह (45) और बेटे अंशुमन के साथ रुद्रपुर की मेट्रोपोलिस सोसाइटी के एक फ्लैट में रहते हैं। शैलेंद्र स्वार रामपुर में फार्मासिस्ट हैं। बुधवार को होली के दिन माधुरी अपने पति और बेटे को फ्लैट में बंदकर छत पर चली गईं। इसी बीच माधुरी ईमारत की छठी मंजिल की छत से नीचे कूद गई। इसके बाद लोगों ने फ्लैट का दरवाजा खोला तो महिला का बेटा उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को महिला के हाथ में एक नोट लिखा दिखा। इसमें महिला ने अपनी मौत का जिम्मेदार पति, देवर और ससुराल पक्ष के लोगों को बताया है। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को गोंडा से आए महिला के मायके वालों को सौंप दिया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page