की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत।
ऋषिकेश के निकट श्यामपुर हाट के सामने ट्रैक पार कर रही एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि महिला की पहचान 36 वर्षीय प्रभा देवी बसियाल निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में हुई है। कोतवाल ने बताया कि हाट बाजार के ठीक सामने प्रभा देवी रेलवे ट्रैक को पार कर अपने घर की ओर जा रही थी। इस दौरान ऋषिकेश की ओर से हरिद्वार जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में प्रभादेवी आ गई। गंभीर चोट लगने से प्रभादेवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही श्यामपुर चौकी से सब इंस्पेक्टर अश्वनी बलूनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान प्रभा देवी का बेटा आलोक भी मौके पर पहुंच गया। आलोक ने बताया कि उसके पिता विदेश में नौकरी करते हैं और उसका एक छोटा भाई भी है। आलोक के मुताबिक उनकी मां प्रभा देवी हॉट बाजार गई थी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें